Saturday, 1 June 2013

क्या हम आज इन प्रश्नों का उत्तर दे सकते है ?



() आज हमारे देश में गो धन धीरे धीरे ख़त्म हो रहा है ....क्या  हमने पिछले १० वर्षों में एक भी दुधारू पशु पर अपना  निवेश किया है ? फिर हम रासायनिक दूध पर हल्ला क्यूँ मचाते  है ! 

() हमारे पारम्परिक बीजू साग सब्जी विलुप्त होती जा रही है / साग सब्जी तो हम रोज खाते है लेकिन हमने अपना कोई निवेश साग सब्जी के उत्पादन पर किया है ?

() ग्रामीण विकास की योजनाये शहरी परिवेश के वातानुकूलित कक्ष में बनती है . कितने ग्रामीण इन योजनाओं के सलाहकार मंडल में है ?

() ग्रामीण विकास की पिछली योजनाये कितनी कारगर है ?

() आज हम भीषण गर्मी से त्रस्त हैं ........ क्या हमने एक भी वृक्ष लगा कर उसकी देख भाल की है ?

 

No comments:

Post a Comment