Sunday, 30 October 2011

सौर ऊर्जा से संचालित पहला ATM

भारतीय स्टेट बैंक 'एसबीआई' ने बिजली संकट के कारण एटीएम मशीन के संचालन में आने वाली दिक्कत से निजात पाने के लिए सौर उर्जा का प्रयोग शुरू किया है|
मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पचमढी के नजदीक के पिपरिया स्टेशन पर एसबीआई ने आटोमेंटेड टेलर मशीन 'एटीएम' के लिए एक लाख 38 हजार रूपए लागत का सोलर सिस्टम लगाया है| इससे ग्राहकों को 24 घंटें रूपए निकालने में आसानी होगी जो कि बिजली कटौती के कारण संभव नहीं था|
बैंक के सूत्रों के अनुसार  सोलर सिस्टम से संचालित होने वाला संभवत यह देश का पहला एटीएम होगा| यह आगामी दो-तीन दिन में कार्य आरंभ कर देगा| बैंक ने एटीएम मशीन में लगा बिजली का कनेक्शन कटवा दिया है जिससे बैंक को प्रतिमाह छह हजार रूपए की बचत होगी| यह राशि सोलर सिस्टम के रख रखाव में खर्च की जाएगी|

ज्ञातव्य है कि इस एटीएम से रोजाना लगभग छह लाख रूपए की राशि निकाली जाती है| बिजली कटौती के कारण मशीन केवल 13 घंटे तक ही काम कर रही थी, जिससे पिपरिया के समीप प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पचमढी आने वाले पर्यटकों को परेशानियों का सामना करना पडता था|
सौर उर्जा से एटीएम मशीन में लगी बैटरियों को चार्ज करेगा जिससे मशीन काम करेगी|
इस तरह का सिस्टम विद्युत कटौती वाले क्षेत्रों में सभी बैंकों में लगना चाहिए जिससे ग्राहकों को निर्बाध सुविधा मिल सके|

No comments:

Post a Comment