Tuesday, 27 March 2012

सौर उर्जा चालित जलापूर्ति योजना से ग्रामीण खुश


बिहार में वैकल्पिक उर्जा के उपयोग में एक और आयाम स्थापित किया गया है , मुखमंत्री की बहु आयामी योजना के अंतर्गत के तहत गया जनपद के  अतरी थाने की सहोड़ा पंचायत के पथरी गांव में सौर उर्जा चालित मिनी ग्रामीण जलापूर्ति योजना के चालू होने से ग्रामीण क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गयी है। अब लोग स्वच्छ जल पिएंगे।

जिला मुख्यालय से उतर क्षेत्र पहाड़ी रहने के कारण जमीन के नीचे 300-400 फीट के नीचे पानी मिलता है। यह आम आदमी की पहुंच से दूर था और गांव के लोग पैमार नदी तथा कुआं के पानी पीते थे जिससे हमेशा गांव में डायरिया रोग होता रहता था।


No comments:

Post a Comment