ग्लोबल वार्मिंग के खतरे को देखते हुए जन साधारण को अब स्वयं प्रयास के माध्यम से सौर उर्जा उपयोग में जागरूकता लानी होगी । तभी हम आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ जलवायु दे पाएंगे साथ ही वातावरण में कार्बन उत्सर्जन में कमी कर पाएंगे । आज ग्लोबल वार्मिंग के खतरे और उर्जा के उपयोग में दिन प्रतिदिन वृद्धि ने हमें सोचने पर विवश कर दिया है कि उपलब्ध संसाधनों का उपयोग कैसे और कितना करें । प्राकृतिक संसाधनों से उर्जा की आवश्यकताओं को परिणित करने की दिशा में हैदराबाद स्थित एक चलचित्र केंद्र ( सिनेमा हाल ) ने सौर उर्जा के उपयोग को अमल में लाते हुए एक उदहारण जनसाधारण को दिया है । प्रसाद आईमैक्स नाम कि सिनेमा हाल ने १०० किलोवाट का सोलर पॉवर सयंत्र लगा कर कार्बन उत्सर्जन में कमी के प्रयास में में एक अनुकर्णीय कदम उठाया है । ज्ञातव्य है की इस से पहले अमेरिका और यूरोप में कुछ सिनेमा हाल सौर उर्जा के माध्यम से विद्युत् आपूर्ति लेकर चलाये जा रहे हैं ।
No comments:
Post a Comment