इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत सभी भागीदार “एशिया-प्रशांत पार्टनरशिप मेगा सोलर प्रोजेक्ट” के नाम से एक लैंडमार्क प्रोजेक्ट को विस्तार देने की योजना बना रहे हैं। इस प्रोजेक्ट में कोरिया के कई इलाकों में फाइनेंस्ड, मैनेज्ड और डिलिवर्ड प्रोजेक्ट्स के जरिये मैगावाट स्केल की सौर फोटोवोल्ट सेल इकाइयां स्थापित की जानी हैं। ऑस्ट्रेलिया की बीपी सोलर कंपनी पांच अन्य साझेदार देशों में साझेदारी के उद्देश्य की पूर्ति के लिए इसी काम को अंजाम देगी। कोरिया की एस-एनर्जी अपनी स्थानीय विशेषज्ञता और कोरिया का ही पीवी मैनुफैक्चरर उद्योग अपनी नवीनतम तकनीक की मदद से इस प्रोजेक्ट को गतिशीलता प्रदान करेगी। यह प्रोजेक्ट 10 मैगावाट से शुरू होकर कुछ वर्षों में 100 मेगावाट के लक्ष्य को भी छुएगा। देश की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने में सक्षम यह योजना 120 गीगा हर्ट्ज सोलर (स्वच्छ) बिजली प्रति वर्ष के लक्ष्य के लिए अग्रसर है। इससे 20,000 कोरियाई घरों को बिजली तो मिलेगी ही, साथ में 120,000 टन कार्बन डाई ऑक्साइड प्रति वर्ष के नुकसान से भी बच पाएंगे। इसके अलावा इस योजना से उत्पादन एवं इंस्टालेशन क्षेत्र में रोजगार के असीमित अवसर भी उपलब्ध होंगे।
No comments:
Post a Comment