Friday, 15 April 2011

भ्रष्टाचार का एक नमूना – तुलनात्मक पाठ

नये नये विकास मंत्री विकास के गुर सीखने अमेरिका गये , स्वाभाविक था कि वहां के विकास मंत्री ने उनका स्वागत सत्कार किया ,मंत्री जी ने उनसे कहा कि वे उन्हें विकास के गुर सिखा दें , उन्होंने अमेरिकन मंत्री को आश्वस्त किया कि जो भी वे सिखायेंगे , उसे शत प्रतिशत तरीके से क्रियान्वित करके दिखायेंगे . अमेरिकन मंत्री आग्रह पूर्वक उन्हें अपने घर ले गये ,नदी के तट पर बने उनके शानदार बंगले की शानशौकत देखकर मंत्री जी ने इस सबका राज जानना चाहा , तो अमेरिकन मंत्री उन्हें नदी की ओर खुलने वाली खिड़की की तरफ ले गये , खिड़की से बाहर नदी दिखाते हुये उन्होंने पूछा , वह पुल देख रहे हैं ? जबाब मिला जी हाँ ! तो अमेरिकन मंत्री जी ने शानदार बंगले का राज बताया बस २ प्रतिशत एडजस्टमेंट...
कोई दो बरस बाद अमेरिकन मंत्री भारत यात्रा पर आये इस बार हमारे मंत्री जी उन्हें अपनी कोठी पर ले गये , कोठी की लाजबाब रौनक देखकर अमेरिकन मंत्री जी ने इसका राज पूछा , तो हमारे मंत्री जी ने यमुना के तट पर बनी अपनी कोठी की यमुना की ओर खुलने वाली खिड़की खोली , पूछा वह पुल देख रहे हैं ? अमेरिकन मंत्री जी ने आंखें मली , चश्मा साफ किया , पर फिर भी जब उन्हें कुछ नही दिखा तो उन्होंने कहा कि पुल तो कहीं नही दिख रहा है ! मंत्री जी ने मुस्करा कर जबाब देते हुये कोठी का राज बताया १०० प्रतिशत एडजस्टमेंट...

No comments:

Post a Comment